PM Modi Security Issue In Punjab | बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर बोला जोरदार हमला

2022-01-12 8

#PMModi #CMYogi # CMHemantBiswa
PM Modi की सुरक्षा में हुई चूक के मामले पर UP CM Yogi Aditynath और Assam के CM Hemant Biswa और Union Minister Smriti Irani ने Congress पर जमकर प्रहार किया है। Assam के CM Hemant Biswa Sarma ने बुधवार को Congress high command and Chief Minister Charanjit Singh Channi पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि 5 Jaunary को PM Modi के Punjab दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक के जरिए कांग्रेस आलाकमान और राज्य के मुख्यमंत्री ने PM की हत्या की साजिश रची थी। सरमा ने यह भी दावा किया कि घटना के बाद कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए गए बयान ये संकेत देते हैं कि वे साजिश के बारे में जानते थे